Dream11 kya hai ? Dream 11 में team कैसे बनाएं

518

 Dream11 kya hai  दोस्तों अगर आप भी क्रिकेट मैच देखते होंगे तो आपने एक विज्ञापन क्रिकेट मैच में जरूर देखा होगा कि दिमाग से बनो धोनी और बनाओ खुद की dream11 और आज तक बहुत सारे लोगों को यह पता नहीं है कि Dream11 kya hai और कैसे खेलते हैं और इसमें कैसे जीतते हैं आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि dream11 fantasty क्रिकेट के बारे में इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक पड़े क्योंकि हम इसमें आपको dream11 से संबंधित पूरी जानकारी देंगे

दोस्तों जैसा कि आप लोग सभी जानते हैं कि दुनिया भर में क्रिकेट का कितना ज्यादा क्रेज है और भारत में तो क्रिकेट का क्रेज कुछ ज्यादा ही है और भारत में दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल भी खेली जाती है जिसका रोमांच देखे नहीं बनता है इंडिया में आईपीएल को त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया जाता है अगर आप भी क्रिकेट मैच  देखने के शौकीन हैं तो हम आपको क्रिकेट की दुनिया के ऐसे बेहतरीन एप्लीकेशन dream11 के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप सच में लाखों नहीं करोड़ों रुपए तक जीत सकते हैं

दोस्तों आपको fantasty क्रिकेट खेलने के लिए वैसे तो काफी सारी वेबसाइट है लेकिन dream11 उन सब में नंबर वन है और dream11 की शुरुआत 2016 में की गई थी और आज के समय में dream11 अगर leage की बात की जाए तो सबसे ज्यादा फेमस वेबसाइट है और यह गवर्नमेंट द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है जिससे आपको किसी भी प्रकार के scame की कोई भी दिक्कत नहीं है

 Dream11 fantasy cricket join

दोस्तों इसे ज्वाइन करने पर आपको ₹250 दिए जाते हैं और आप इसका रेफर  प्रोग्राम भी ज्वाइन कर सकते हैं अगर आप किसी को रेफर से जॉइन करते है तो आपको ₹100 मिलते हैं जिससे आप विथड्रॉ  नहीं कर सकते लेकिन उस बोनस का यूज आप ग्रैंड लीग में कर सकते हैं

 Dream11 Fantasy Cricket क्या है

दोस्तों dream11 में आपको एक टीम बनानी पड़ती है और आपको दोनों टीम के 22 खिलाड़ियों में से आपको बेस्ट 11 खिलाड़ी चुनने होते हैं और एक कॉन्टेस्ट ज्वाइन करना होता है अगर आपके द्वारा चुने हुए 11 खिलाड़ी उस दिन बेस्ट परफॉर्मेंस करते हैं तो आपको  नंबर वन भी आ सकते हैं और अगर आपकी की rank fast आ जाती है तो फर्स्ट प्राइज एक करोड़ है तो आपको ₹1 करोड़ तक एक मैच में मिल सकते हैं

example  के तौर पर dream11 में जो भी मैच होने वाला होता है वह हमेशा आपको home स्किन पर शो होता है मान कर चलिए इंडिया और ऑस्ट्रेलिया  मैच है अब आपको इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टीम में से 11 खिलाड़ी सिलेक्ट करने हैं जिनमें से आपको एक विकेटकीपर रखना है आप 3 से लेकर 5 बेस्टमैन रख सकते हैं और एक से लेकर 3 ऑलराउंडर रख सकते हैं और 3 से लेकर 5 बॉलर्स रख सकते हैं आप एक टीम के ज्यादा से ज्यादा 7 प्लेयर्स टीम में चुन सकते हैं

दोस्तों जब आपकी टीम के आप 11 प्लेयर्स को सिलेक्ट कर लेते हैं तो इसके बाद आप कोई टीम में एक कैप्टन और vice कैप्टन चुनना होता है और फिर इसके बाद आपको contest ज्वाइन करना होता है अगर आप इस तरह से dream11 टीम ज्वाइन कर सकते हैं

How to Play Dream 11 Cricket ?

1.  दोस्तों सबसे पहले आपको dream11 फेंटेसी क्रिकेट को ज्वाइन करना पड़ता है इसके लिए आप रेफर कोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं उस code से फायदा यह होगा कि आपको ₹100 बोनस के तौर पर मिल जाते हैं और बिना code के अगर आप ज्वाइन करते हैं तो आपको ज्वाइन होते ही उसमें पैसे ऐड करने होते हैं इसीलिए हमेशा एक बात का ध्यान रखें कि आप dream11 ज्वाइन करने से पहले रेफर कोड जरूर डालें

2.  दोस्तों सबसे पहले आपको dream11 ज्वाइन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है और आप इसके लिए रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें

3.  दोस्तों आप जैसे ही रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करेंगे और अब आप वहां पर देखेंगे एक ऑप्शन आएगा जो सबसे नीचे रहेगा उस पर लिखा होगा है i have a reffral code  अब आपको उस पर क्लिक कर देना है

4. अब दोस्तों आपको वहां पर रेफरल कोड डालना है और इसके बाद आपको आपका मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालकर रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करना है

5. अब दोस्तों आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगी और जो नंबर आपने डाला है उसी पर ओटीपी आएगी इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि सही मोबाइल नंबर ही डालें

6. दोस्तों जब आप otp भी डाल देते हैं उसके बाद आपको सामने एक स्किन आती है और उस स्कीन में अपकमिंग मैच दिखाई देते हैं अब आपको किसी एक मैच को सिलेक्ट करें

7. इसके बाद दोस्तों आपको आपकी dream11 टीम सेलेक्ट करनी है उसमें आप एक विकेटकीपर रख सकते हैं और मिनिमम 3 बेस्टमैन और मैक्सिमम 5 बेस्टमैन रख सकते हैं उसमें से एक से लेकर 3 तक आप ऑलराउंडर रख सकते हैं तथा तीन से पांच तक बॉलर्स सिलेक्ट कर सकते हैं और इन सबको सिलेक्ट करने के लिए आपको 100 पॉइंट दिए जाते हैं आपको इसी तरह से टोटल 11 प्लेयर सेलेक्ट करने हैं

8. दोस्तों आपको अपनी dream11 टीम में एक कैप्टन और एक वाइस कैप्टन भी बनाना होता है और इस बात का ध्यान रखें कि कैप्टन के point हमेशा डबल मिलते हैं और वाइस कैप्टन के पॉइंट डेढ़ गुना मिलते हैं इसलिए कैप्टन और वाइस कैप्टन हमेशा सोच-समझकर बनाए

9.  जब दोस्तों आप इतना कर लेते हैं इसके बाद आपको कॉन्टेस्ट ज्वाइन करने की एक लिस्ट आती है और आप जितने रुपए वाला चाहे उतने रूपए बाला कोई भी कांटेस्ट ज्वाइन  कर सकते हैं

10. दोस्तों अगर आपके पास पैसे नहीं है या फिर आप प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो उसके लिए आप प्रैक्टिस मैच  ज्वाइन कर सकते हैं यह बिल्कुल फ्री होता है और इसमें किसी भी प्रकार के पैसे नहीं लगते

अब दोस्तों आपने जिस मैच को सेलेक्ट किया है वाह मैच जब भी स्टार्ट होगा आपके द्वारा चुने हुए प्लेयर फरफोमान्स देख सकते हैं और उसी हिसाब से आपको वहां पर रैंक आपकी इंक्रीज ओर डिक्रीज होती हुई दिखाई देगी और यह सब आप dream11 में देख सकते हैं

दोस्तों जब मैच खत्म हो जाता है इसके कुछ देर बाद आपको आपकी सही पोजीशन देखने को मिलेगी कि आपकी podition कौन सी आई और उसी हिसाब से आपको पैसे भी मिलेंगे

Dream11 kya hai आर्टिकल आपको कैसा लगा 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि Dream11 kya hai और dream11 से किस प्रकार पैसे कमाते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद