Kajol Biography in hindi | Age, Family, Husband, Movie List, Award, Children, Life Style, Caste)

587

अभिनेत्री काजोल की जीवनी (Kajol Biography in hindi) (फिल्म लिस्ट, परिवार, अवार्ड, आने वाली फिल्म) (Age, Family, Husband, Movie List, Award, Children, Life Style, Caste)

Kajol Biography in hindi >  काजोल बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री है और काजोल ने बॉलीवुड में सभी सुपरस्टार के साथ काम किया है काजोल अपने जमाने में काफी ज्यादा सुपरहिट फिल्में देने वाली एकमात्र अभिनेत्री थी काजल और शाहरुख खान की जोड़ी को बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद किया जाता था काजोल के पति का नाम अजय देवगन है और अजय देवगन आज बॉलीवुड के टॉप फाइव स्टार में गिने जाते हैं काजल काफी लंबे समय से बॉलीवुड में काम नहीं कर रही है और उनकी आखिरी मूवी शाहरुख खान के दिलवाले की थी और यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी

Kajol Biography in hindi
Kajol Biography in hindi

अभिनेत्री काजोल की जीवनी | Kajol Biography in hindi

परिचय बिंदु (Introduction Points) परिचय (Introduction)
पूरा नाम (Full Name) काजोल मुखर्जी देवगन
जन्म दिन(Birth Date) अगस्त 1974
जन्म स्थान (Birth Place) मुंबईमहाराष्ट्रभारत
पेशा (Profession) अभिनेत्री
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
उम्र (Age) 45 वर्ष
गृहनगर (Hometown) मुंबईमहाराष्ट्रभारत
धर्म (Religion)  हिंदू
जाति (Caste) बंगाली
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित
राशि (Zodiac Sign) सिंह

Kajol birthplace and family

काजल का जन्म 5 अगस्त 1974 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ है काजोल के पिता का नाम शोमू मुखर्जी है और काजल की मां का नाम तनुजा है काजल की बहन का नाम तनीषा मुखर्जी है

Kajol Biography in hindi | Age, Family, Husband, Movie List, Award, Children, Life Style, Caste)

Kajol age

काजल का जन्म 5 अगस्त 1974 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ है और काजल की अभी उम्र 47 वर्ष है

Kajol age
Kajol age

Kajol height and weight

काजल की हाइट सेंटीमीटर में 161 सेंटीमीटर है और मीटर में उनकी हाइट 1.61 मीटर है  काजल कि हाइट फ़ीट में 5 फीट 3 इंच है काजल का वजन 60 किलोग्राम है

Kajol networth

काजल की नेटवर्थ 200 करोड़ रूपए  है अगर डॉलर में बात की जाए तो काजल की नेटवर्थ 28 मिलियन यूएस डॉलर है

Kajol husband name

काजल के हस्बैंड का नाम अजय देवगन है अजय देवगन और काजल ने सन 1999 में शादी की है अजय देवगन और काजल के एक लड़का और एक लड़की भी है अजय देवगन बॉलीवुड के काफी बड़े स्टार हैं और उनकी गिनती बॉलीवुड के टॉप 5 बॉलीवुड स्टारों में होती है और अजय देवगन की लगभग हर मूवी बॉलीवुड में सुपरहिट होती है

Kajol husband name
Kajol husband name

Kajol ke bacche

काजल के एक लड़का और एक लड़की भी है लड़की का नाम नायसा है और लड़के का नाम युग है

Kajol debut movie

काजल की बॉलीवुड में पहली मूवी 1992 में बेखुदी आई थी और यह मूवी उनकी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और इस मूवी के बाद काजल को बॉलीवुड में पहचान मिली थी

Kajol instagram followers

काजल देवगन के इंस्टाग्राम पर 11 पॉइंट 3 मिलीयन फॉलोअर्स हैं काजल इंस्टाग्राम पर 11 लोगों को फॉलो करती हैं काजल ने अपने इंस्टाग्राम पर 599 पोस्ट शेयर की हैं काजल का इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टाग्राम की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप काजल को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं काजल इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं

Kajol twitter followers

काजल के ट्विटर पर 31 लाख फॉलोअर्स हैं और काजल ट्विटर पर 12 लोगों को फॉलो करती हैं काजल ने ट्विटर ज्वाइन सितंबर 2014 में किया था काजल ने अपने ट्विटर हैंडल से 1292 ट्वीट किए हैं काजल का ट्विटर अकाउंट ट्विटर की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप काजल को ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं

काजोल की कुछ बेहतरीन फिल्में ?

काजल ने वैसे तो बॉलीवुड में कई मूवी में काम किया है लेकिन आज हम आपको उनकी टॉप टेन मूवी बताने जा रही हैं यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है उनमें सबसे पहले मूवी का नाम है गुप्त, दुश्मन, प्यार तो होना ही था ,कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, फना, यू मी और हम, माय नेम इज खान, वी आर फैमिली, दिलवाले, मूवी बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा सुपरहिट रही थी

काजोल की कुछ बेहतरीन फिल्में ?
काजोल की कुछ बेहतरीन फिल्में ?

काजोल को मिले कुछ फिल्मी जगत से अवार्ड ?

साल फिल्म अवार्ड  का  नाम
1996 दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे बेस्ट एक्ट्रेस
1998 गुप्तद हिडन ट्रूथ बेस्ट विलन
2002 कभी ख़ुशी कभी ग़म बेस्ट एक्ट्रेस
2002 —- राजीव गाँधी
2007 फ़ना बेस्ट एक्ट्रेस
2008 —- करमवीर पुरस्कार
2011 माय नेम इज खान बेस्ट एक्ट्रेस
2011 —– पद्मा श्री
2016 दिलवाले बेस्ट जोड़ी अवार्ड

 

काजोल से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण और रोचक बातें ?

  • काजल का परिवार फिल्मी जगत में काफी पहले से जुड़ा हुआ है और काजल अभिनेत्री रत्नाबाई की परपोती हैं
  • काजल को 5 बार बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिल चुका है और बाह बॉलीवुड में उन गिनी चुनी अभिनेत्रियों में आती हैं जिन्होंने 5 बार बेस्ट एक्टर का अवार्ड अपने नाम किया है
  • सुपरहिट फिल्म बाजीगर के लिए श्रीदेवी को काम दिया गया था लेकिन कई निजी कारणों की वजह से श्रीदेवी ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया और यह फिल्म काजल के पास आ गई और इस फिल्म में काजल और शाहरुख खान की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी
  • बॉलीवुड में अगर सुपरहिट जोड़ी में गिनी जाती है तो वह काजल और शाहरुख खान की जोड़ी है इस जोड़ी ने जिस भी मूवी में काम किया है वह मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है और बॉलीवुड में पहली ऐसी जोड़ी है जिसने हर मूवी को सुपरहिट किया है
  • बॉलीवुड में काजल ने आखिरी फिल्में दिलवाले की थी और यह फिल्म शाहरुख खान के साथ थी और हम आपको यह बताना चाहते हैं कि यह मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और काजल और शाहरुख खान की जोड़ी जब-जब ऑनस्क्रीन आई है इस जोड़ी ने सुपरहिट मूवी बॉलीवुड को दी है और इस मूवी के बाद काजोल ने फिर कोई फिल्म में काम नहीं किया
  • काजल एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने बॉलीवुड में लगभग हर किरदार को काफी अच्छे से निभाया है और उन्होंने निगेटिव और पॉजिटिव दोनों किरदार बॉलीवुड की मूवी में किए हैं और वाह दोनों किरदार में सुपरहिट रही हैं और दर्शकों ने उनके नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों किरदार को काफी अच्छे से पसंद किया है

final word Kajol Biography in hindi

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल Kajol Biography in hindi में आपको काजल के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद