Sourav Ganguly wikipedia biography ipl team salary hindi mai 

346

Sourav Ganguly wikipedia biography ipl team salary hindi mai 

Sourav Ganguly wikipedia biography ipl team salary hindi mai  > सौरव गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को वेस्ट बंगाल के कोलकाता में हुआ है सौरव गांगुली को बंगाल टाइगर और दादा के नाम से भी जाना जाता है सौरव गांगुली के पिता का नाम चंडीदास गांगुली है और उनकी मां का नाम ने रूपा गांगुली है सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के लिए 113 टेस्ट मैच 311 ओडीआई और 59 आईपीएल मैच खेले हैं सौरव गांगुली दादा के नाम से टीम इंडिया में फेमस थे और वाह टीम इंडिया के लिए कैप्टन भी रह चुके हैं

Sourav Ganguly Personal Information

Name Sourav Ganguly
Born July 08, 1972
Calcutta (now Kolkata), Bengal
Age 48 years 255 days
Teams India, Asia XI, India U19, Kolkata Knight Riders, Pune Warriors, Sachin Blasters, Libra Legends
Nickname Ganguly
Bat Style Left Handed Bat
Bowl Style Right-arm medium

 

Sourav Ganguly birthplace and family

सौरव गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ है सौरव गांगुली के पिता का नाम चंडीदास गांगुली है और सौरव गांगुली की मां का नाम न रूपा गांगुली है सौरव गांगुली के भाई का नाम स्नेह आशीष गांगुली है सौरव गांगुली की पत्नी का नाम डोना गांगुली है और डोना गांगुली व सौरव गांगुली ने शादी सन 1997 में की थी

Sourav Ganguly age

सौरव गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को हुआ था और अभी के हिसाब से सौरव गांगुली की उम्र 48 वर्ष है

Sourav Ganguly height and weight

सौरव गांगुली की हाइट मीटर में 1.80 मीटर है और सेंटीमीटर में उनकी हाइट 180 सेंटीमीटर है और फ़ीट में उनकी हाइट 5 फीट 11 इंच है

Sourav Ganguly wife name

सौरव गांगुली की वाइफ का नाम डोना गांगुली है और उन्होंने डोना गांगुली से शादी सन 1997 में की है और वाह ओडीसी डांसर है सौरव गांगुली की एक बेटी भी है जिसका नाम सना गांगुली है जिसका जन्म 2001 में हुआ है

Sourav Ganguly networth

सौरव गांगुली की नेटवर्थ 80 मिलियन यूएस डॉलर है और वह काफी अच्छी इनकम करते हैं उनका मेन सोर्स बीसीसीआई और एडवर्टाइजमेंट है बीसीसीआई से सौरव गांगुली को काफी अच्छी सैलरी मिलती है

sourav ganguly instagram

सौरव गांगुली के इंस्टाग्राम पर 21 लाख फॉलोवर्स है और वाह इंस्टाग्राम पर  75 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 279 पोस्ट शेयर की है उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टाग्राम की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं

sourav ganguly twitter 

सौरव गांगुली के ट्विटर पर 57 लाख फॉलोअर है और वाह टि्वटर पर 72 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने ट्विटर ज्वाइन अगस्त 2014 में किया था उन्होंने अपने ट्विटर से अभी तक 898 ट्वीट किए हैं और सौरव गांगुली का ट्विटर अकाउंट ट्विटर की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप उन्हें ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं

sourav ganguly ipl team

सौरव गांगुली को सन 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था और वह 2010  तक कोलकाता के लिए आईपीएल खेलें है इसके बाद 2011 में उन्हें पुणे वारियर्स ने खरीद लिया और 2012 में भी पा पुणे वारियर्स के लिए आईपीएल के लिए इसके बाद उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया

sourav ganguly ipl salary

Sourav Ganguly

  • TEAM :  Pune Warriors India
  • SALARY (2012) : ₹ 18,400,000
  • NATIONALITY : India
  • TOTAL IPL INCOME : ₹ 167,900,000
  • IPL Salary Rank : 108

सौरव गांगुली को सन 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार करोड़ 33 लाख रुपए में खरीदा था और 2009 में उन्हें चार करोड़ 33 लाख रुपए में रिटर्न किया और 2010 में भी उन्हें चार करोड़ 33 लाख रुपए में रिटर्न किया और 2011 में उन्हें पुणे वारियर्स ने एक करोड़ 84 लाख रुपए में खरीदा और 2012 में भी उन्हें एक करोड़ 84 लाख रुपए पुणे वारियर्स की तरफ से दिए गए इसके बाद सौरव गांगुली को आईपीएल में किसी ने भी नहीं खरीदा और उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया

sourav ganguly ipl team year salary

Year Team Salary
2012 Pune Warriors India ₹ 18,400,000
2011 Pune Warriors India ₹ 18,400,000
2010 Kolkata Knight Riders ₹ 43,700,000
2009 Kolkata Knight Riders ₹ 43,700,000
2008 Kolkata Knight Riders ₹ 43,700,000
Total ₹ 167,900,000

 

sourav ganguly international debut and retirement

सौरव गांगुली ने अपना टेस्ट डेब्यू 20 जून 1996 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था और उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 6 नवंबर 2008 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था सौरव गांगुली ने अपना ओडीआई डेब्यू 11 जनवरी 1992 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था और उन्होंने अपना आखिरी ओडीआई मैच 15 नवंबर 2007 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था सौरव गांगुली ने अपना आईपीएल डेब्यू 8 अप्रैल 2008 को rcb के खिलाफ किया था और उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच 19 मई 2012 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था

sourav ganguly career information

Test debut
vs England at Lord’s, Jun 20, 1996
Last Test
vs Australia at Vidarbha Cricket Association Stadium, Nov 06, 2008
ODI debut
vs West Indies at The Gabba, Jan 11, 1992
Last ODI
vs Pakistan at Captain Roop Singh Stadium, Nov 15, 2007
IPL debut
vs Royal Challengers Bangalore at M.Chinnaswamy Stadium, Apr 18, 2008
Last IPL
vs Kolkata Knight Riders at Maharashtra Cricket Association Stadium, May 19, 2012

sourav ganguly test career runs and retirement

sourav ganguly test debut > सौरव गांगुली ने अपना टेस्ट डेब्यू 20 जून 1996 को किया था और उन्होंने अपने टेस्ट की पहली पारी में 133 रन बनाए थे और 301 वालों का सामना किया था जबकि गांगुली ने दूसरी पारी में सौरव गांगुली को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था और यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था

Sourav Ganguly wikipedia biography ipl team salary hindi mai 

sourav ganguly test runs > सौरभ गांगुली ने 113 टेस्ट मैच की 188 इनिंग में बैटिंग की है और 57 बार  नॉट आउट है उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 7212 रन बनाए हैं उनका टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर 239 रहा है और एवरेज उनका 42 का रहा है  उनका स्ट्राइक रेट 51 का रहा है उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 16 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं सौरभ गांगुली ने अपने टेस्ट करियर में एक दोहरा शतक भी लगाया है और गांगुली ने टेस्ट में 900 चौके और 57 छक्के भी लगाए हैं

sourav ganguly test wicket > सौरव गांगुली ने 113 मैच की 99 इनिंग में बोलिंग की है और 32 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 28 रन देकर पांच तीन विकेट है और उनकी इकोनमी 3 दशमलव 24 की है और एवरेज उनका 52 कर रहा है

sourav ganguly last match and retirement > सौरव गांगुली ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 6 नवंबर 2008 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और इस टेस्ट मैच में सौरव गांगुली ने 85 रन पहली पारी में बनाए थे जबकि दूसरी पारी में सौरव गांगुली बगैर खाता खोले आउट हो गए थे और यह मैच इंडिया ने 170 रन से जीत लिया था

sourav ganguly odi career runs and retirement

sourav ganguly odi debut > सौरव गांगुली ने अपना ओडीआई डेब्यू 11 जनवरी 1992 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था और इस मैच में सौरव गांगुली ने 3 रन 13 बॉल में बनाए थे और यह मैच वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से जीत लिया था

sourav ganguly odi runs > सौरव गांगुली ने 311 ओ डी आई मैच की 300 इनिंग में बैटिंग की है और 21 बार नॉट आउट आए हैं उन्होंने ओडीआई में 11365 रन बनाए उनका ओडीआई में बेस्ट 183 है और एवरेज उनका 40 कर रहा है ओडीआई में उनका स्ट्राइक रेट 73 का रहा है उन्होंने ओडीआई में 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाए हैं उन्होंने अपने ओडीआई करियर में 1122 चौके और 190 छक्के लगाए हैं

sourav ganguly odi wicket > सौरव गांगुली ने 311 ओडीआई मैच की 171 इनिंग में बॉलिंग की है और 100 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 16 रन देकर पांच विकेट है और उनकी ओडीआई में इकोनमी 5.6 की है और एवरेज उनका ओडीआई में 38 का रहा है

sourav ganguly odi match and retirement > सौरव गांगुली ने अपना आखिरी मैच 15 नवंबर 2007 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था इस मैच में सौरव गांगुली ने 5 बॉल में 5 रन बनाए थे और यह मैच इंडिया ने 4 विकेट से जीत लिया था इसके बाद सौरव गांगुली ने ओडीआई क्रिकेट को अलविदा कह दिया और अंतरराष्ट्रीय ओडीआई क्रिकेट से संन्यास ले

sourav ganguly ipl career runs and retirement

 sourav ganguly ipl debut > सौरभ गांगुली ने अपना आईपीएल डेब्यू – अप्रैल 2008 को बेंगलुरु के खिलाफ किया था और इस मैच में गांगुली ने 12 बॉल में 10 रन बनाए थे और यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने 140 रन से जीत लिया था

sourav ganguly ipl runs > सौरभ गांगुली ने 59 आईपीएल मैच खेले हैं जिनकी 56 इनिंग में उन्होंने बैटिंग की है और तीन बार नाबाद आए हैं उनका हाईएस्ट स्कोर आईपीएल में 91 रहा है और एवरेज उनका 25 का रहा है और स्ट्राइक रेट उनका 106 कर रहा है उन्होंने आईपीएल में 7 अर्धशतक लगाए हैं और उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 137 चौके और 42 छक्के लगाए हैं

sourav ganguly ipl wicket > सौरव गांगुली ने 59 मैच की 20 इनिंग में बॉलिंग की है और 10 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 21 रन देकर दो विकेट है और उनकी इकोनमी 7.89 की है जबकि उनका एवरेज 36 का रहा है

sourav ganguly odi match and retirement >  सौरव गांगुली ने अपना आखिरी आईपीएल मैच 19 मई 2012 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था और इस मैच में सौरव गांगुली ने 8 बॉल में 5 रन बनाए थे और यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने 34 रन से जीत लिया था इसके बाद सौरव गांगुली ने आईपीएल से संन्यास ले लिया और फिर कभी वह आईपीएल नहीं खेलें

sourav ganguly career stats 

sourav ganguly  Batting Statistics
Test ODI T20I IPL
Mat 113 311 59
Inn 188 300 56
Runs 7212 11363 1349
Avg 42.18 40.73 25.45
SR 51.26 73.71 106.81
HS 239 183 91
NO 17 21 3
100s 16 22 0
50s 35 72 7
4s 900 1122 137
6s 57 190 42
sourav ganguly  Bowling Statistics
Test ODI T20I IPL
Mat 113 311 59
Inn 99 171 20
Balls 3117 4561 276
Runs 1681 3849 363
Wkt 32 100 10
BBI 28 / 3 16 / 5 21 / –
BBM 37 / 3 16 / 5 21 / –
Eco 3.24 5.06 7.89
Avg 52.53 38.49 36.3
5W 0 2 0
10W 0 0 0

final word Sourav Ganguly wikipedia biography ipl team salary hindi mai 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल Sourav Ganguly wikipedia biography ipl team salary hindi mai  में आपको सौरव गांगुली के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद