Virender Sehwag Biography In Hindi / वीरेंदर सहवाग का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, आय, रिकॉर्ड्स

700

Virender Sehwag Biography In Hindi / वीरेंदर सहवाग का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, आय, रिकॉर्ड्स

Virender Sehwag Biography In Hindi > दोस्तों आज हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं वाह दुनिया के सबसे ज्यादा सफल खिलाड़ियों में गिने जाते हैं और भारत के काफी विस्फोटक बल्लेबाज हैं और बाह अपनी ताबड़तोड़ पारी के लिए जाने जाते थे और उनका खौफ इस कदर था कि विदेशी बॉलरों के सपने में तक आते थे और उन्होंने दुनिया के हर बॉलर की लगातार कुटाई की है और दुनिया में ऐसा कोई बॉलर नहीं है जो वीरेंद्र सहवाग के कहर से बचा हो आज हम आपको वीरेंदर सहवाग के बारे में विस्तार से बताएंगे इसलिए इस आर्टिकल को आप शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़ें

वीरेंद्र सहवाग का जन्म स्थान और परिवार

वीरेंद्र सहवाग का जन्म 20 अक्टूबर 1978 को हुआ था इनके पिता का नाम किशन सहवाग है और जबकि इनकी मां का नाम कृष्णा सहवाग है और वीरेंद्र सहवाग हरियाणा के रहने वाले हैं और इनका परिवार हरियाणा से दिल्ली चला गया था और वीरेंद्र सहवाग को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक था इनके पिता ने इन्हें एक छोटा बेट दिया था जिससे क्रिकेट खेला करते थे और स्कूल के दिनों में अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते थे वह धीरे-धीरे क्रिकेट की प्रैक्टिस करते गए और अपने खेल में निपुण हो गए और सहवाग अपने मार्गदर्शक सचिन तेंदुलकर को मानते हैं और यह अपनी खतरनाक शैली के लिए जाने जाते हैं

 

वीरेंद्र सहवाग की उम्र (age )

वीरेंद्र सहवाग का जन्म 20 अक्टूबर 1978 को हुआ था और अभी के हिसाब से वीरेंद्र सहवाग की उम्र 43 वर्ष है और इनका जन्म स्थान हरियाणा है

Virender Sehwag Biography In Hindi / सहवाग का जीवन परिचय

नाम (Name) वीरेन्द्र सहवाग
 अन्य नाम ( Nick Name) वीरू
नाम का मतलब (Meaning of Name) लीडर ऑफ हीरोज,नायक
अलंकृत नाम (Decorate Name) नजफगढ़ के नवाब,जेन मास्टर ऑफ मार्डन क्रिकेट
जन्म तारीख(Date of birth) 20 अक्टूबर 1978
जन्म स्थान(Place) हरियाणा
राशि (Zodiac Sign) तुला
उम्र( Age)  40 साल
पता (Address) 14/5 लक्ष्मी गार्डन,नजफगढ़,न्यू दिल्ली
स्कूल (School) अरोरा विध्या स्कूल,दिल्ली
कॉलेज(College) जामिया मिलिया इस्मलिया कालेज, न्यू दिल्ली
शिक्षा (Educational Qualification) ग्रेजुएट
कुल सम्पति(Total Assets) 40 मिलियन(लगभग)
भाषा(Languages) हिंदी , इंग्लिश
नागरिकता(Nationality) इंडियन
खास दोस्त (Best

Friend’s)

सचिन तेंदुलकर, हरबजन सिंग
मुख्य टीम (Major Team) इंडिया, एशियन क्रिकेट काउंसिल XI, आईसीसी वर्ल्ड XI,देहली डेयरडेविल्स, किंग XI पंजाब.
दिलचस्पी (Hobbies) किशोर कुमार,मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर के गाने सुनना, थ्रिलर मूवी देखना
बुरी आदत (Bed Habits) ड्रिंकिंग
कोच (Coach/Mentor) एएन शर्मा( विकासपूरी क्रिकेट सेंटर)
बेटिंग स्टाइल (Batting Style) राईट-हैण्ड बेट्समेन

वीरेंद्र सहवाग कैरियर की शुरुआत :

वीरेंद्र सहवाग ने अपना पहला मैच सन 1999 में खेला था और उन्होंने वर्ष 2001 में अपने टेस्ट में डेब्यू किया था और वीरेंद्र सहवाग ने सन 2008 में टेस्ट मैच में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी मारने का रिकॉर्ड भी बनाया था और यह मैच उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में खेला था और वीरेंद्र सहवाग अपने करियर के शुरुआती दिनों से ही आक्रामक बल्लेबाज रहे हैं और यही उनके खेलने का स्टाइल भी रहा है

virendra sehwag wife name

वीरेंद्र सहवाग की पत्नी का नाम Aarti Ahlawat है और वह फेमस एडवोकेट सूरत सिंह अहलावत की बेटी है और शुरू में इन दोनों के घर वाले इनकी शादी के खिलाफ थे लेकिन सहवाग ने इनसे बाद में लव मैरिज कर ली

वर्ल्ड रिकॉर्ड :

  •  वीरेंद्र सहवाग के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा 319 रन बनाने का रिकॉर्ड है जो भारत की तरफ से सर्वाधिक स्कोर है इनसे ज्यादा अभी तक टेस्ट में किसी ने भी रन नहीं बनाए हैं
  • अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में भी अब तक का सबसे तेज दोहरा शतक की बात की जाए तो यह भी वीरेंदर सहवाग के नाम है जिन्होंने 278 गेंद में 300 रन की धुआंधार पारी खेली थी
  • वीरेंद्र सहवाग का नाम उन गिने-चुने चार खिलाड़ियों में आता है जिन्होंने दो बार टेस्ट क्रिकेट में 13 शतक मारे हैं
  • और वीरेंद्र सहवाग ने वनडे क्रिकेट में वर्ष 2009 में 60 गेंद में शानदार शतक लगाया था और उनका सबसे तेज शतक था
  •  ब्रायन लारा और सर डॉन ब्रेडमैन के बाद दुनिया के तीसरे बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो तेहरे सतक लगाए है
  •  वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक लगाए हैं और उन्होंने अपने टोटल 23 शतक टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं
  • वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में या वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ओपनिंग जोड़ी है और इस जोड़ी ने टीम इंडिया को कई बार फाइनल मैच जीतये हैं और 2011 के फाइनल में जिसमें टीम इंडिया फाइनल जीती थी उसमें दोनों बेस्टमैन ओपनिंग गए थे

Virender Sehwag hieht

विरेंदर सेहवाग की हाइट 5 फीट 8 इंच है सेंटीमीटर में इनकी हाइट 173 सेंटीमीटर है

virendra sehwag twitter

विरेंदर सेहवाग टि्वटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और उन्होंने ट्विटर जॉइन सन 2009 में किया था और इनके ट्विटर पर 21 पॉइंट 7 मिलीयन फॉलोअर्स हैं और यह ट्विटर पर 139 लोगों को फॉलो करते हैं और यह ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव भी रहते हैं

virender sehwag instagram

वीरेंद्र सहवाग इंस्टाग्राम पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और वह हमेशा इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं विरेंद्र सेहवाग के इंस्टाग्राम पर 6 मिलीयन फॉलोअर्स हैं और बाह इंस्टाग्राम पर मात्र सात लोगों को फॉलो करते हैं और वीरेंद्र सहवाग ने अभी तक इंस्टाग्राम पर 1150 पोस्ट शेयर की हैं

virender sehwag test debut 

वीरेंद्र सहवाग ने अपना टेस्ट डेब्यू 3 नवंबर 2001 को किया था और उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में 105 रन की धमाकेदार पारी खेली थी जिनमें उन्होंने 173 बॉल का सामना किया था और इस पारी में उन्होंने शानदार चौके भी लगाए थे और वीरेंद्र सहवाग ने अपनी दूसरी पारी में 31 रन रन बनाए थे यह मैच साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से जीत लिया था

Virender Sehwag Biography In Hindi / वीरेंदर सहवाग का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, आय, रिकॉर्ड्स

वीरेंद्र सहवाग ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2 मार्च 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और उन्होंने इस पारी में 6 रन बनाए थे जबकि उन्होंने 19 बॉल का सामना किया था और दूसरी पारी में वीरेंद्र सहवाग को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था और यह टेस्ट इंडिया ने इनिंग और 135 रन से जीत लिया था

virender sehwag test career run and satak 

वीरेंद्र सहवाग ने अपनी 104 टेस्ट मैच की 180 इनिंग में 8586 रन बनाए हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर 319 रहा है जबकि उनका एवरेज स्कोर 49 का है और उनका टेस्ट में स्ट्राइक रेट 82 कर रहा है जिनमें उन्होंने 23 शतक और छह दोहरे शतक और 50 अर्धशतक लगाए हैं उन्होंने 1233 चौके और 91 छक्के भी टेस्ट मैच में लगाए हैं जबकि उन्होंने 104 मैच की 95 इनिंग में बॉलिंग कि जिसमें उन्होंने 40 विकेट अपने नाम किए हैं और उनका बेस्ट 5 विकेट लेकर 154 है और वह एक बार पांच विकेट लेने वाले बॉलर बन चुके हैं

virender sehwag odi debut 

वीरेंद्र सहवाग ने ओडीआई डेब्यू 1 अप्रैल 1999 को पाकिस्तान के खिलाफ किया था और वीरेंद्र सहवाग ने अपने पहले मैच में मात्र 1 रन बनाया था जबकि उन्होंने 2 बोलों का सामना किया था और यह मैच पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत लिया था और यह मैच पंजाब क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था और वीरेंद्र सहवाग ने अपना लास्ट ओडीआई मैच 3 जनवरी 2013 को ईडन गार्डन में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था और वीरेंद्र सहवाग ने इस मैच में 31 रन की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 43 गेंदों का सामना किया था और यह मैच पाकिस्तान 85 रन से जीत गई थी

virender sehwag odi career  runs and satak 

वीरेंद्र सहवाग ने 251 ओडीआई मैच खेले हैं जिनकी उन्होंने 245 इनिंग में 8276 रन बनाए हैं जबकि उनका हाईएस्ट 219 रहा है और वीरेंद्र सहवाग का एवरेज 35 का रहा है और वीरेंद्र सहवाग का ओडीआई में स्ट्राइकर 104 का रहा है उन्होंने वनडे में 15 शतक और एक दोहरा शतक भी लगाया है जबकि उनके नाम 38 अर्धशतक भी है और उन्होंने 1132 चौके और 136 छक्के भी ओडीआई में लगाए हैं और वीरेंद्र सहवाग ने अपने 251 मैच में 146 इनिंग में बोलिंग की है जिनमें उन्होंने 96 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 6 रन देकर चार विकेट है

virender sehwag t20 debut 

वीरेंद्र सहवाग ने अपना टी20 डेब्यू 1 दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था और उन्होंने इस मैच में 22 रन बनाए थे और 25 गेंदों का सामना किया था और यह मैच टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया था और सहवाग ने अपना लास्ट T20 2 अक्टूबर 2012 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था और उन्होंने इस मैच में 17 रन की शानदार पारी खेली थी और यह मैच इंडिया ने 1 रन से जीत लिया था t 20 में कोई भी विकेट अपने नाम नहीं किया था

virender sehwag t20 career debut 

वीरेंद्र सहवाग ने अपने 19 T20 मैच की 18 इनिंग में 394 रन बनाए हैं और टी20 में वीरेंद्र सहवाग का हाईएस्ट स्कोर 68 रहा है और उन्होंने T20 में 2 अर्धशतक भी लगाए हैं और उन्होंने टी20 में 43 चौके और 16 छक्के भी लगाए हैं और उन्होंने 19 टी20 मैच की एक इनिंग में बॉलिंग की है जिसमें उन्होंने मात्र एक ओवर किया था और उसमें उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था

virender sehwag ipl डेब्यू 

वीरेंद्र सहवाग ने अपना आईपीएल डेब्यू 19 अप्रैल 2008 को किया था और उन्होंने राजस्थान के खिलाफ डेब्यू किया था और वीरेंद्र सहवाग दिल्ली के लिए खेलते थे सहवाग ने इस मैच में 4 बॉल में 12 रन बनाए थे और यह मैच दिल्ली डेयरडेविल्स ने 9 विकेट से जीत लिया था और वीरेंद्र सहवाग ने अपना लास्ट आईपीएल मैच 13 मई 2015 को खेला था और सहवाग ने इस मैच में 2 रन बनाए थे और यह मैच मुंबई इंडियंस ने 23 रन से जीत लिया था और सहवाग पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते थे लेकिन बाद में पंजाब के लिए ओपनिंग करते थे

virender sehwag ipl career and run 

वीरेंद्र सहवाग ने अपनी 104 आईपीएल इनिंग में 2728 रन बनाए हैं जिनमें उनका हाईएस्ट स्कोर 122 रहा है और उनका स्ट्राइक रेट 155 कर रहा है वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल में 2 शतक भी लगाए हैं जबकि उन्होंने 16 अर्द्ध शतक लगाए हैं जिनमें 334 चौके और 106 छक्के भी शामिल हैं और वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल की 104 मैच की 15 इनिंग में बॉलिंग की है जिनमें उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए हैं और उनका बेस्ट 18 रन देकर दो विकेट है

Batting Career Summary stats 

M Inn NO Runs HS Avg BF SR 100 200 50 4s 6s
Test 104 180 6 8586 319 49.34 10441 82.23 23 6 32 1233 91
ODI 251 245 9 8273 219 35.06 7929 104.34 15 1 38 1132 136
T20I 19 18 0 394 68 21.89 271 145.39 0 0 2 43 16
IPL 104 104 5 2728 122 27.56 1755 155.44 2 0 16 334 106

Bowling Career Summary stats 

M Inn B Runs Wkts BBI BBM Econ Avg SR 5W 10W
Test 104 91 3731 1894 40 5/104 5/118 3.05 47.35 93.28 1 0
ODI 251 146 4392 3853 96 4/6 4/6 5.26 40.14 45.75 0 0
T20I 19 1 6 20 0 0/20 0/20 20.0 0.0 0.0 0 0
IPL 104 15 136 235 6 2/18 2/18 10.37 39.17 22.67 0 0

Virender Sehwag Biography In Hindi / आर्टिकल कैसा लगा 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल Virender Sehwag Biography In Hindi में आपको विरेंदर सहवाग से जुड़ी सारी बातें विस्तार से बताई हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद